AMIT LEKH

Post: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के इस सत्र में सिसवा के चार होनहारों ने मारी बाज़ी

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के इस सत्र में सिसवा के चार होनहारों ने मारी बाज़ी

महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। देश के कुल 31 सैनिक स्कूलों में नये सत्र के दाखिले के निमित्त अखिल भारतीय सैनिक स्कूल हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा में जनपद के सिसवा बाजार स्थित मलवरी स्कूल के चार विद्यार्थियों ने अलग-अलग कक्षाओं में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। ऑल इण्डिया स्तर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में इस सत्र हेतु लगभग 4 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। ऐसे में अकेले सिसवा से चार बच्चों का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करना एक मायने में उनके मेधावी होने के परिचायक के साथ-साथ विद्यालीय पठन-पाठन और उचित मार्गदर्शन का अच्छा संकेत है। परीक्षा एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 22 मई 2025 को घोषित नये सत्र के परीक्षा फल के अनुसार कक्षा 9 के लिए मलवरी स्कूल के छात्र नाजिफ सैफ पुत्र सैफ आलम, सृष्टि शुक्ला पुत्री दीनानाथ शुक्ला जबकि कक्षा 6 के लिए शशांक सुल्तानिया पुत्र अवधकिशोर सुल्तानिया और जहान्वी जायसवाल पुत्री अजय कुमार जायसवाल ने सफलता हासिल कर जनपद क्षेत्र में एक अलग कृतिमान स्थापित किया है। सैनिक स्कूल में प्रवेश की सफलता से विद्यालय के शिक्षक गण समेत सभी अभिभावक और प्रबुद्ध जनों ने इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Recent Post