AMIT LEKH

Post: चमकी बुखार को लेकर माईकिंग के माध्यम से किया गया जागरूक

चमकी बुखार को लेकर माईकिंग के माध्यम से किया गया जागरूक

चमकी बुखार एक गंभीर बीमारी है जो अधिक गर्मी और नमी के मौसम में तेजी से फैलती है

✍️ सुमन मिश्रा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में मेडिकल टीम द्वारा चमकी बुखार को लेकर माईकिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। बता दें कि चमकी बुखार एक गंभीर बीमारी है जो अधिक गर्मी और नमी के मौसम में तेजी से फैलती है। टीम ने ग्रामीणो को चमकी बुखार के लक्षणों के पहचान को भी बताया। डॉक्टरो ने कहा कि अपने बच्चों को सुरक्षित रख सकते है लेकिन लक्षण दिखने पर डॉक्टर के पास जाना आवश्यक है। बच्चे को पूरा दिन तेज बुखार चढ़े रहना
बच्चे के शरीर में ऐंठन आना
जब बच्चा दांत पर अपने दांत दबाए रखें
बच्चे में सुस्ती चढ़ने लगे
बच्चे में कमजोरी आने लगे और वो बेहोश होने लगे
जब बच्चे को तेज बुखार आने लगे और उसका शरीर बुरी तरह तपने लगे तो उसके शरीर को गीले कपड़े से पोछते रहे। ऐसा करने से बुखार सिर पर नहीं चढ़ेगा।
बच्चों को खराब फल या सब्जी का सेवन न करने दे और बच्चों को गंदगी से दूर रखें। बच्चों को खाना खिलाने से पहले और बाद उनके हाथों को अच्छी तरह धोएं।
बच्चों को साफ पानी पीने के लिए दे।
बच्चों को बाहर धूप में खेलने नहीं भेजें।
बच्चों को गंदगी भरे इलाकों में न भेजे और नहीं ले जाएं।

Comments are closed.

Recent Post