



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ-2 एवं एफ एस एल टीम
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बैरिया थाना क्षेत्र के भितहा पंचायत के हॉट सरैया में विवाहिता का शव पंखे से लटकाता हुआ पाया गया था। घटना की सूचना पर सदर SDPO- 2 रजनीश कांत प्रियदर्शी एवं एफ एस एल की टीम पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मृतका के भाई चनपटिया थाना के पुरैना निवासी साहेब कुमार ने बताया कि मेरे बहन की पति संदीप शाह किसी दूसरे लड़की से बातें करते थे। जब मेरी बहन रूबी देवी ने मना किया तो उसे मारपीट व प्रताड़ित करते थे। उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने बताया कि बीते दो माह पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ हॉट सरैया निवासी संदीप साह से मेरी बहन की शादी हुआ थी। शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया करते थे। शुक्रवार के दिन मृतका के सास, ननद और मेरे बहन के पति ने मिलकर हत्या कर दी और उसके शव को पंखे से लटका दिया। घटना की सूचना पर FSL टीम पहुंच मामले की जांच पड़ताल जुट गयी है। वही उसने बताया कि बीते दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे और आज मौत के घाट उतार दिया। शादी के समय कपड़ा, बर्तन नगद समेत सब कुछ उपहार के तौर पर दिया गया था। डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि विवाहिता रूबी देवी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा ।