



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पईन सफाई की 2 योजनाओं में बनाई जा रही फर्जी हाजरी : सूत्र
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा पंचायत में मनरेगा योजना में 2 अलग-अलग योजनाओं में बच्चों को मजदूर बताकर उनकी फोटो को एनएमएमएस पर अपलोड कर हाजरी बनाई जा रही है। बताया जाता है कि दिनाँक 28/6/25 को एनएमएमएस पर अपलोड फोटो में बच्चों की फोटो शर्मा के खेत से सज्जाद मियां के खेत तक पईन सफाई कार्य योजना में और यादव के खेत से बलिराम सिंह के खेत तक पईन सफाई कार्य योजना में लगाई गई है। वही इन बच्चों के हाथ में न ही टोकरी है न कुदाल। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनो योजनाओं में फर्जी हाजरी बनाकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। वही ग्रामीण सूत्र बतातें है कि पंचायत में मनरेगा योजना से लाखों की कार्य योजना में सैकड़ों मजदूरों की फर्जी हाजरी पर भुगतान हुआ है।वही ग्रामीण सूत्र बताते है की स्थानीय मनरेगाकर्मी की जानकारी में ही सारी फर्जी हाजरी बनाई जा रही है।वही अब सवाल उठता है की आखिर किसके संरक्षण में इतनी बड़ी अनियमितता हो रही है।क्या स्थलीय जांच कर कार्रवाई होगी या इसी बच्चों वाली फोटो से भुगतान भी हो जायेगा?