AMIT LEKH

Post: निर्वाचक सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

निर्वाचक सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

प्रत्येक योग्य मतदाता को सूची में सम्मिलित करने और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने का सुनहरा अवसर

सभी BLO, पर्यवेक्षक एवं वालंटियर्स इस जिम्मेदारी को गम्भीरता से निभाएं ताकि पश्चिम चंपारण जिले की मतदाता सूची एक आदर्श सूची बन सके

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु बीएलओ एवं निर्वाचन पर्यवेक्षकों को दो सत्रों में दिया गया प्रशिक्षण

जिले के सभी 2731 बीएलओ एवं 288 निर्वाचन पर्यवेक्षकों की बैठक दो सत्रों में आयोजित कर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का प्रशिक्षण दिया गया एवं गणना प्रपत्र का वितरण किया गया

इसके अलावा 1300 के करीब वॉलिंटियर्स एवं सभी विधानसभा के AERO& ERO वर्कशॉप में शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिले में मतदाता सूची की शुद्धता एवं समावेशिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR 2025) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई।

फोटो : अमिट लेख

इस अभियान की तैयारी के क्रम में दिनांक 25 जून 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी 2731 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) एवं 288 निर्वाचन पर्यवेक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र बेतिया स्थित रमना मैदान के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जहाँ संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को आगामी SIR कार्यों के लिए विधिवत प्रशिक्षित करना एवं उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गृह-गृह सर्वेक्षण (House-to-House Verification) की प्रक्रिया, गणना प्रपत्र की भराई, प्रविष्टियों की पुष्टि/विलोपन/परिवर्तन/नई प्रविष्टियों के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

25 जून से प्रारंभ हुआ SIR 2025 अभियान :

इस प्रशिक्षण के उपरांत, जिले में 25 जून 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। इसके अंतर्गत बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्रों में जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) के माध्यम से मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। यह सत्यापन कार्य मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने, निर्वाचकों की अद्यतन जानकारी दर्ज करने, एवं नई उम्र प्राप्त पात्र नागरिकों को नामांकित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

AERO, ERO एवं वालंटियर्स की भी सक्रिय भागीदारी :

अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से AERO (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी) एवं ERO (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी) ने भी कार्यशाला में भाग लिया और क्षेत्रीय स्तर पर अभियान की निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में अपनी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, अभियान में 1300 से अधिक वालंटियर्स की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो मतदाताओं को जागरूक करने, सहायता प्रदान करने एवं अभियान की पारदर्शिता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी का संदेश :

धर्मेन्द्र कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “निर्वाचक सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है। यह विशेष अभियान प्रत्येक योग्य मतदाता को सूची में सम्मिलित करने और अपात्र प्रविष्टियों को हटाने का सुनहरा अवसर है। सभी BLO, पर्यवेक्षक, एवं वालंटियर्स इस जिम्मेदारी को गम्भीरता से निभाएं ताकि पश्चिम चंपारण जिले की मतदाता सूची एक आदर्श सूची बन सके।”

Comments are closed.

Recent Post