



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
28 दुकानों का बाजार दर के अनुरूप किराया का निर्धारण कर दुकान आवंटन करते हुए एकरारनामा की कार्रवाई पूर्ण
118 दुकानों का बाजार दर के अनुरूप किराया का निर्धारण कर दुकान आवंटन एवं एकरारनामा करने की कार्रवाई दिनांक 02 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी
आवंटितधारी निर्धारित तिथि तक सुरक्षित जमा राशि एवं अग्रिम किराया जमा करें ताकि एकरारनामा की कार्रवाई की जा सके
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला परिषद, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा योगापट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत नवलपुर बाजार में कुल 20, बेतिया नगर अन्तर्गत-04, बगहा-01 तथा नरकटियागंज-03 कुल-28 दुकानों का नए सिरे से विभागीय निदेशानुसार बाजार दर के अनुरूप किराया का निर्धारण कर दुकान आवंटन करते हुए एकरारनामा की कार्रवाई पूर्ण की गई है। यह जानकारी उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा दी गयी है। उन्होंने बताया कि बेतिया जिला परिषद द्वारा 118 दुकानों का बाजार दर के अनुरूप किराया का निर्धारण कर दुकान आवंटन एवं एकरारनामा करने की कार्रवाई दिनांक 02.07.2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी। शेष आवंटिधारियों से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि तक सुरक्षित जमा राशि एवं अग्रिम किराया जमा करें ताकि एकरारनामा की कार्रवाई की जा सके।