



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
महापौर ने मुख्य नालों की जारी बरसात पूर्व मैनुअल सफाई कार्य का किया निरीक्षण
नगर निगम क्षेत्र के मुख्य नालों की सफाई अभियान की रफ्तार को तेज करने का दिया निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्थित जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए, मुख्य नालों की तल से और गुणवत्तापूर्ण सफाई का होना बेहद जरूरी है। ऐसा होने से ही नालों से जल निकासी का प्रवाह सुचारू रहेगा।

मुख्य नालों की मैनुअल सफाई की रफ्तार और गुणवत्ता सही नहीं लगने पर महापौर श्रीमती सिकारिया चिंता व्यक्त की। मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज ने बताया कि मुख्य नालों में कचरा डालने से मैनुअल सफाई का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। तब महापौर ने कहा कि वार्ड जमादारों के माध्यम से नालों में कूड़ा कचरा डालने वालों को चिन्हित कर के उन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। क्योंकि नगर निगम क्षेत्र के नालों में कचरा जमा होने से रोकना भी बहुत आवश्यक है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि विशेष रूप से बरसात के मौसम में जल निकासी एक महत्वपूर्ण समस्या बन जाती है। नालों में कचरा जमा होने से पानी का प्रवाह बाधित होता है,जिससे सड़कों पर पानी जमा हो जाने से असहज स्थिति का खतरा रहता है। इसलिए, नियमित रूप से नालों की सफाई करना आवश्यक है। ताकि, पानी का प्रवाह सुचारू रूप से बना रहे।