AMIT LEKH

Post: मीना बाजार में सुगमता पूर्वक आवागमन के लिए मानक स्तर का पहुंच पथ जरूरी : गरिमा

मीना बाजार में सुगमता पूर्वक आवागमन के लिए मानक स्तर का पहुंच पथ जरूरी : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जल ग्रहण क्षेत्र के जाम और अतिक्रमित नालों को दुरुस्त करने का सफाई निरीक्षक को दिया निर्देश

नगर के मीना बाजार परिसर में 6.62 लाख की लागत से नव निर्मित पहुंच पथों का महापौर ने किया निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर के मीना बाजार परिसर में 6.62 लाख की लागत से नव निर्मित दो पहुंच पथों का महापौर ने दल बल सहित निरीक्षण किया।

फोटो : मोहन सिंह

इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा किमीना बाजार में सुगमता पूर्वक आवागमन के लिए मानक स्तर के और गुणवत्तापूर्ण पहुंच पथों का बनना बहुत जरूरी है। स्थानीय लोगों की मांग पर मीना बाज़ार में पानी टंकी से संतोष जी सोना चाँदी दुकान तक सड़क निर्माण कार्य एवं लोहरपट्टी में प्रदीप जी (टॉफ़ी दुकान) से जंगली मिस्त्री के दुकान तक सड़क निर्माण कार्य निगम द्वारा कराया जा रहा है। वही मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदार लोगों ने मीना बाजार क्षेत्र में जल ग्रहण क्षेत्र को ऊंचा करने की मांग की। इसके साथ ही कहा कि आसपास में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से प्रायः पूरे दिन जाम की स्थिति बने रहने की शिकायत की। दुकानदारों के द्वारा जाम और अतिक्रमित नालों को दुरुस्त कराने के साथ नियमित नाला सफाई की मांग दुकानदारों द्वारा की गई। साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने महिला पुरुष शौचालय और मुत्रालय निर्माण में तेजी लाने की भी मांग की। इसको लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम के सफाई निरीक्षक को दुकानदारों की मांग को लेकर जरूरी पहल और कार्रवाई का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Recent Post