



बेतिया से उप-संपादक क्र चश्मा :
बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को उनके वार्षिक पारिश्रमिक के अतिरिक्त एकमुश्त ₹6,000/- का मानदेय देने की मिली मंजूरी
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में काम की मात्रा और प्रकृति को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) और सुपरवाइजरों को अतिरिक्त मानदेय के भुगतान का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आयोग ने अपने पत्र संख्या 23/inst/2015-ERS के तहत BLOs और सुपरवाइजरों के लिए न्यूनतम वार्षिक मानदेय निर्धारित किया है। चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में काम की मात्रा और प्रकृति को देखते हुए, आयोग ने प्रत्येक BLO और BLO सुपरवाइजर को उनके वार्षिक पारिश्रमिक के अतिरिक्त एकमुश्त ₹6,000/- का मानदेय देने की मंजूरी दी है।