



महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :
मोहर्रम एवं श्रावण मास को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने की पैदल गस्त
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर दिन गुरुवार को पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 497/ 2 से पथलहवा होते हुए कनमिस्वा बॉर्डर तक संयुक्त पैदल गस्त किया गया।

पुलिस चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोहर्रम एवं श्रावण मास के त्योहारों को देखते हुए एसएसबी के जवानों के साथ पैदल गस्त की गई। उन्होंने बताया कि जॉइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से सीमा पर होने वाली तस्करी सहित गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। मानव तस्करी सहित गैर कानूनी एवं देश विरोधी गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। इस पार से उस पार आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चेकिंग कर एवं आईडी कार्ड,देखकर जाने दिया गया।

एसएसबी बीओपी पथलहवा उप निरीक्षक पुरन शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा होने के नाते सीमा की सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को हुए जॉइंट पेट्रोलिंग में सुशील सिंह, अंकित यादव, प्रखर कुशवाहा, रविकांत उपाध्याय, आनंद यादव,जितेंद्र गौतम, सोनू शर्मा, तारकेश्वर कुमार, रवि पात्रा, दिलीप कुमार, अवध नारायण, गुड्डू यादव,सहित आदि जवान मौजूद रहे।