AMIT LEKH

Post: 7 वां अंतर्राष्ट्रीय होमियोपैथी सम्मेलन वियतनाम में, “होम्योपैथी अवार्ड”से होंगे कई सम्मानित

7 वां अंतर्राष्ट्रीय होमियोपैथी सम्मेलन वियतनाम में, “होम्योपैथी अवार्ड”से होंगे कई सम्मानित

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। इस साल 7 वां अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथी सम्मेलन वियतनाम में हो रहा है। उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड,बंगाल, असम समेत कई राज्यों के चिकित्सक इसमें शामिल होंगे. 21 अगस्त को होनेवाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के होम्योपैथी चिकित्सकों को एक मंच पर लाया जायेगा। वेल्सन होमियोपैथी द्वारा आयोजित इस 7 वां इंटरनेशनल होम्योपैथी समिट में होम्योपैथी विशेषज्ञ और चिकित्सक शामिल होंगे। जानकारी देते हुए वेल्सन होमियोपैथी के एमडी डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया कि वेल्सन होमियोपैथी द्वारा हर साल एक राष्ट्रीय और एक अंतर्राष्ट्रीय होमियोपैथी सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें शामिल चिकित्सकों द्वारा होमियोपैथी द्वारा जटिल बीमारियों से ठीक कर चुके केस को साझा किया जाता है। कार्यक्रम में होमियोपैथी के नए अपडेट की भी चर्चा की जाती है। डॉ संजय ने बताया कि कार्यक्रम में होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को ‘होम्योपैथी अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post