



महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन बज्र के क्रम में।

अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निर्देश में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस व एसएसबी की गठित टीम द्वारा। बुधवार को भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 500/5 से 550 मीटर दूरी पर चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में भारत से नेपाल की तरफ तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरियों में सामान लेकर जा रहे थे। जिन्हें बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान रोक कर चेक किया गया, तो मोटरसाइकिल पर रखे बोरियों में यूरिया खाद बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम निर्मल नेटुआ पुत्र दलसिंगार नेटुआ उज्जैनी थाना पारसी जनपद नवलपरासी उम्र करीब 55 वर्ष दूसरा वीरेंद्र राजभर पुत्र रुदल राजभर निवासी गूठीसूर्यपूरा थाना बेलाटारी जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 42 वर्ष तीसरा दुर्गविजय धोबी पुत्र रामचंद्र निवासी हरपुर थाना बेलाटारी जनपद नवलपरासी राष्ट्रीय नेपाल उम्र करीब 20 वर्ष बताएं। पकड़े गए खाद्य वअभियुक्तों को उनके अपराध से अवगत कराकर कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक एवं विधिक कार्रवाही करते हुए चलान सीमा शुल्क इकाई कार्यालय निचलौल किया गया।

इस मौके पर चौकी पर चौकी प्रभारी बहुआर भूपेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल अनूप मिश्रा,एसएसबी बीओपी झुलनीपुर टीम के उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, कांस्टेबल पूरन भगत यादव, कांस्टेबल राजा महतो रहे।