आईएएस अधिकारी बनने का है सपना! डीआईओएस ने मिठाई खिलाकर किया हौसला अफजाई,
ना संघर्ष, ना तकलीफ, तो क्या मजा है, जीने में, बड़े-बड़े तूफान गुजर जाते हैं, जब कामयाबी की, आग लगी हो सीने में
जीवन में मुसीबते हमें हराने नहीं, बल्कि, हमारे हौसलों को परखने आती है कि किस बंदे के हौंसले में कितना दम है
विजेता वह नहीं जो कभी हारा ना हो विजेता वह होता है जो बार-बार हारने के बाद भी जीत के लिए कोशिश जारी रखता है
✍️ सैफ आलम, मण्डल ब्यूरो
– अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। निचलौल नगर स्थित राम हर्ष इंटरमीडिएट कालेज की छात्रा दिव्या की सफलता पर हर जगह हौसला अफजाई हो रही है। आईएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही, छात्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय का भी आशीर्वाद मिला।
जिन्होंने मण्डल टॉपर छात्रा को एक घंटे के लिए डीआईओएस बनाया। जिसकी जिले में हर तरफ चर्चा है। राम हर्ष इंटर कॉलेज की दिव्या विश्वकर्मा ने बताया कि पढ़ लिखकर भविष्य में वह सिविल सेवा में जाना चाहती है। उसका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। जिससे खुश होकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक घंटे के लिए दिव्या को अपना पद देकर कुर्सी पर बिठाया, और मेधावी छात्रा का हौसला अफजाई किया। वही दिव्या भी कुर्सी पर बैठकर खुश दिखी। जिसके बाद उसने जिला विद्यालय निरीक्षक के दिशा-निर्देशन में कुछ समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण किया। इस अवसर पर अशोक राय, विश्वम्भर पांडे, व्यास विश्वकर्मा, बृजेश पांडे आदि मौजूद रहे।