राजद द्वारा आयोजित अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार पर चर्चा की गई
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 2014 के बाद भाजपा सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का काम किया है
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। मधुबन रोड स्थित एम.एस. विवाह भवन में राजद द्वारा आयोजित। अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर के विचारों को जमीन पर उतारने वाले राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं। वहीं, कार्यक्रम के बाद पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रेस वार्ता कर राजद के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि 2014 के बाद भाजपा सरकार ने आरक्षण को खत्म करने का काम किया है। भाजपा की सरकार धीरे-धीरे सभी सरकारी संस्थानों का निजीकरण करने का काम कर रही है। भाजपा द्वारा लगातार दलित शोषित वंचितों के अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए आने वाले चुनाव में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, जिला प्रधान महासचिव सुरेश सहनी, प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, युवा प्रदेश प्रवक्ता संजय निराला, चिरैया पूर्व विधायक प्रत्याशी अच्छेलाल प्रसाद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण यादव, प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष शशि कला देवी, प्रदेश नेता सेवा या, रामाकांत यादव, मधुबन विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. मदन साह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राघव प्रसाद यादव, रवि शंकर चौधरी, बच्चा प्रसाद यादव, कमलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।