AMIT LEKH

Post: गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया

गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

आज अरुण प्रकाश, निदेशक डी०आर०डी०ए० एवं सौरव आलोक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वाल्मिकीनगर सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड पिपरासी में बी०एल०ओ० द्वारा गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर आज अरुण प्रकाश, निदेशक डी०आर०डी०ए० एवं सौरव आलोक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वाल्मिकीनगर सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड पिपरासी में बी०एल०ओ० द्वारा गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

साथ ही बी०एल०ओ० सुपरवाइजर के कार्यों का भी निरीक्षण किया गया। ऋषिकेश कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरासी द्वारा बताया गया कि कैम्प मोड में प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सभी बी०एल०ओ० को निदेशित किया गया कि शेष सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को यथाशीघ्र एप के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Recent Post