AMIT LEKH

Post: पीएम मोदी की मोतिहारी रैली को लेकर मंत्री रेणु देवी ने संभाली मोर्चा

पीएम मोदी की मोतिहारी रैली को लेकर मंत्री रेणु देवी ने संभाली मोर्चा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाली जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंत्री रेणु देवी घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रही हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी सक्रिय हो गई हैं।

फोटो : मोहन सिंह

18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में होने वाली जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंत्री रेणु देवी घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रही हैं। बताते चलें कि इस सभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत योजना बनाई जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Recent Post