



मोतिहारी से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौन,लोकल शिक्षको का दबदबा कायम
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी पूर्वी चम्पारण जिला के सुगौली प्रखंड के भटहां पंचायत बाजार में अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बिहार एसीएस एस. सिध्दार्थ पटना के आदेशों की धज्जियाँ उड़ायी जा रही है। माध्यन्ह भोजन से लेकर पठन-पाठन में अनियमितता बरती जा रही है। भीषण गर्मी में भी विद्यालय में पंखा की व्यवस्था नही है। सूत्रों की मानें तो पंचायत के लोकल शिक्षको की मिली भगत से विभाग से अथवा प्रखंड से शिक्षा पदाधिकारी जिस दिन आते है उस दिन बच्चो को अच्छा खाना मिलता है। अन्यथा प्रति दिन बच्चो के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। सूत्र बताते हैँ कि पठन-पाठन के समय शिक्षक व शिक्षिका मोबाइल चलाते है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नम्बर 85444112480 पर मेरे संवाददाता के मोबाईल नम्बर 7091592453 से इस सन्दर्भ में बतचीत करने पर उन्होंने बोला की शिकायत वाट्सएप कर दिजिये।