AMIT LEKH

Post: घोड़ासहन डकैती मामले में मिली सफलता दो लाइनर गिरफ्तार

घोड़ासहन डकैती मामले में मिली सफलता दो लाइनर गिरफ्तार

श्रृंखलाबद्ध और बेखौफ अपराध के धमाकों ने जिला पुलिस की नींद उड़ाई

जनता ने इन डकैतियों के लिए नेपाल सीमा से लगी चोर रास्तों पर विशेष चौकसी की लगायी गुहार

स्थानीय पुलिस को एसएसबी के साथ तालमेल रख बरतनी होगी विशेष चौकसी क्योंकि जनता को आशंका है डकैत अपने लाइनरों के सूचना संवाद को हथियार बना आसानी से घटना को अंजाम दे नेपाल का रुख कर ले रहें हैं 

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। जिले के नेपाल सीमा से लगे प्रखंड क्षेत्र में कच्छा बनियान गैंग के हथियारबंद डकैतो का कहर जारी है। बीते पांच छह दिनो में इस गैंग के सदस्यों ने पांच बड़ी भीषण डकैती की घटना को अंजाम देते हुए लोगों के करोड़ो की संपत्ति लूट ली है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की रातो की नींद उड़ा दी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने घटना के उद्भेदन के लिए गत दिनो निलंबित किये गये पुलिस अधिकारियों का निलंबन समाप्त करते हुए उन्हे डकैती निरोधक दस्ता की जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्रवाई तेज करने की बात कही है।

लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात एसएसबी की क्या भूमिका है। एक तरफ एसएसबी बॉर्डर की सुरक्षा में है, फिर भी एक दो नहीं बल्कि 50-60 की संख्या में बम और अन्य घातक हथियारों से लैस डकैत घटना को अंजाम देकर भारतीय बॉर्डर को पार कैसे कर जा रहे है। क्या भारत-नेपाल सीमा पर रात्रि के समय एसएसबी की पेट्रोलिंग में कोताही बरती जा रही है। क्या एसएसबी और पुलिस के बीच समन्वय का अभाव है। ऐसे ढेरों सवाल कहे सुने जा रहे है। और यह कहा जाना स्वाभाविक है क्योंकि, अब तक जो डकैती की घटना हुई है, वह स्थान से नेपाल सीमा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है, और इन स्थानों पर एसएसबी का कैम्प भी है। उल्लेखनीय है कि अब तक जो घटनाएं हुई है सभी के तरीके एक समान देखने को मिल रहा है। यह गिरोह अपने साथ शक्तिशाली बम भी लेकर आ रहे है। साथ ही इनका सूचना तंत्र भी काफी मजबूत है। घटना को अंजाम देने और बार्डर पार करने की टाइमिंग को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि इस गिरोह के कुछ लाइनर भारतीय क्षेत्र में भी मौजूद है। ऐसे ही दो लाइनर को पुलिस ने बीते दिवस यानि गुरुवार को सीमा पार करते गिरफ्तार किया है। इन घटनाओं के बाद सीमा क्षेत्र से जुड़े इलाके में बड़ी संख्या में नेपाली नंबर के वाहनों की आवाजाही हो रही है। लोग आसानी से खुली सीमा से बिना सुरक्षा जांच के आ जा रहे है। ऐसे में बम, हथियार मादक द्रव्यों के साथ देश-विरोधी तत्वों का सीमा पर सक्रिय होना स्वाभाविक है। नेपाल भारत से जुड़े सभी पगडँडियों पर सुरक्षा तंत्र को पैनी नज़र रखनी होगी। नेपाल से भारत और भारत से नेपाल का रुख करनेवाले वाहनों और संदिग्ध मुसाफिरों पर विशेष निगरानी की जरुरत है क्योंकि मित्र राष्ट्र के नाते दोनों देशों के लाइन ऑफ़ कंट्रोल परिधि से जुड़े तमाम ऐसे पगडण्डी हैं जहाँ से ऐसे अपराधी अपने लाइनरों के सम्पर्क के बलबूते आसानी से सीमा पार करते और लौट जाते होंगे। जिसपर सुरक्षा एजेंसीयों के साथ साथ रोक लगाने के लिए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जिला पुलिस को भी चुस्त और दुरुस्त रहना पड़ेगा।

Comments are closed.

Recent Post