AMIT LEKH

Post: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील

राजधानी पटना से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत झोंक दी है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं जहां वे गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद प्रधानमंत्री का रोड शो भी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा है। भारत-नेपाल बॉर्डर को सुरक्षा कारणों से 18 जुलाई तक सील कर दिया गया है। इस दौरान सभी प्रकार के निजी और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। आम लोगों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही भी रोक रहेगी। केवल विशेष परिस्थितियों में पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार जाने की अनुमति दी जा सकती है। सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड, और बम निरोधक दस्ता सक्रिय कर दिए गए हैं। एसपीजी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोतिहारी पहुंच चुके हैं। बुधवार को सेना के हेलिकॉप्टर ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। 17 जुलाई को मॉक ड्रिल किया गया। ताकि कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की चूक न हो। गांधी मैदान के दो किलोमीटर के दायरे को एसपीजी के सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है। हेलिपैड, परिसदन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव और अन्य रेलवे अधिकारी बुधवार को स्पेशल ट्रेन से बापूधाम स्टेशन पहुंचे और वहां से सीधे गांधी मैदान का निरीक्षण किया। संभावना है कि प्रधानमंत्री इस मंच से बिहार को कई नई रेल परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों को सैनेटाइज कर पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत झोंक दी है। तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

Leave a Reply

Recent Post