AMIT LEKH

Post: बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर में पहुंचे भोजपुरी स्टार अजीत आनंद, किया जलाभिषेक व दर्शन-पूजन

बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर में पहुंचे भोजपुरी स्टार अजीत आनंद, किया जलाभिषेक व दर्शन-पूजन

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन : 

धान की रोपनी के मौसम में खेतों में उतरकर मिट्टी की खुशबू व लोकजीवन का रस लेने का उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

हमारे प्रतिनिधि

– अमिट लेख

छपरा/एकमा, (सारण)। भगवान शिव को प्रिय सावन के पावन महिने में सारण जिले के जनता बाजार स्थित सुविख्यात बाबा ढोंढ़नाथ मंदिर परिसर में भोजपुरी जगत व बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता अजीत आनंद पहुंचे।

फोटो : प्रतिनिधि

इस दौरान उन्होंने अपने इष्टदेव बाबा ढ़ोंढ़नाथ को अपने इष्ट मित्रों व फैंस के साथ जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी तेजस्वी कुमार मिश्र ने विधिवत अभिषेक, आरती व पूजा-अर्चना के अनुष्ठान को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। इस मौके पर मंदिर परिसर में जर्नलिस्ट के के सिंह सेंगर, रुचि सिंह सिंह सेंगर, स्थानीय मंदिर के फोटोग्राफर अजय शर्मा, आदर्श कुमार सिंह सहित काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।

छाया : अमिट लेख

इसी क्रम में भोजपुरी स्टार अजीत आनंद ने पत्रकार के. एकमा पत्रकार के. सिंह सेंगर के सुपुत्र आदर्श कुमार सिंह को अपने गोद में बैठाकर मंदिर परिसर में ही अपने वीडियो संदेश के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किए। अपने संदेश में अभिनेता अजीत आनंद ने रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के कक्षा-एक के छात्र आदर्श कुमार सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा व लगन से परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे पारिवारिक व धार्मिक अवसरों पर उनके साथ शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। बाबा ढ़ोंढ़नाथ धाम मंदिर परिसर में आदर्श को उनके माता-पिता व मंदिर के पुजारी तेजस्वी कुमार मिश्र सहित उमड़े श्रद्धालुओं के बीच दे रहें शुभकामनाओं के इस मौके पर आदर्श व उनके परिजन बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। उल्लेखनीय है कि भोजपुरी स्टार अजीत आनंद का पैतृक गांव सारण जिले के लहलादपुर प्रखंड का सेंदुआर है। सावन की ठंडी फुहार व हरियाली के बीच इन दिनों वे अपने गांव लौटकर ग्रामीण संस्कृति का आनंद उठा रहे हैं। धान की रोपनी के मौसम में खेतों में उतरकर मिट्टी की खुशबू व लोकजीवन का रस लेने का उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Recent Post