AMIT LEKH

Post: गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य अब अंतिम चरण में : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य अब अंतिम चरण में : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रह जाय इस हेतु सभी राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले निर्वाचकों की सूची हस्तगत की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम को लेकर बीते दिवस कार्यालय प्रकोष्ठ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को गणना प्रपत्र नहीं भरने वाले निर्वाचकों की सूची हस्तगत की गई है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के दिशा-निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। इस क्रम में दिनांक 26.07.2025 तक सभी निर्वाचकों से गणना प्रपत्र प्राप्त कर दिनांक 01.08.2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अन्तर्गत गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य अब अंतिम चरण में है। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रह जाय इस हेतु सभी राजनैतिक दलों का सहयोग वांछित है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि मृत, स्थायी रूप से स्थानान्तरित एवं दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाताओं की जानकारी संबंधित बी.एल.ओ./सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, ताकि ऐसे निर्वाचकों को चिन्हित किया जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण पर सभी स्तरो पर सहयोग एवं समन्वय हेतु राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की जा रही है। इस क्रम में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दिनांक 19.07.2025 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से बैठक आयोजित करने हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों को अपने मतदान केन्द्रो पर राजनैतिक दलों के बी.एल.ए. के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निदेशित किया गया है। आपसे अनुरोध है कि उक्त बैठकों में भाग लेने हेतु अपने दलों के प्रतिनिधियों एवं बी.एल.ए. को निदेशित करेंगे। इस बैठक में जिल उप निर्वाचन पदाधिकारी, लाल बहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विवेक कुमार सिंह सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post