AMIT LEKH

Post: बिहार के लोग बदलाव लाना चाहते हैं : प्रशांत किशोर

बिहार के लोग बदलाव लाना चाहते हैं : प्रशांत किशोर

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जन सुराज जीते या ना जीते लेकिन बिहार जीतना चाहिए

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। हम यानी हमारी पार्टी जन सुराज विधानसभा चुनाव में जीते या ना जीते बिहार को जितना चाहिए। क्योंकि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। जब बिहार में सत्ता परिवर्तन होगी तभी हम सबों के बच्चों का विकास हो सकता है। इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए चुनाव करें, यही जन सुरज का उद्देश्य है। उक्त बातें जैन स्वराज के संस्थापक व संरक्षक प्रशांत किशोर में रविवार को बिटिया के अतिथि गृह में मीडिया को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा उतने बेवकूफ़ नहीं जितना राजनीतिक दल और पत्रकार समझते हैं ।तेजस्वी यादव कलम वाले नहीं कट्टा वाले नेता हैं। वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी काम है स्वागत करता हूं। वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी जन सुराज का ही प्रतिफल है। जिससे भयभीत होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 400 से बढ़ा कर 1100 रुपया किया। आखिर बीस साल बाद क्यों 400 से 1100 किया? आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि जन सुराज से कोई प्रत्याशी अच्छा नहीं खड़ा हो तो फिर उसे भी वोट ना दें, बल्कि जो अच्छा प्रत्याशी हो चाहे वह किसी भी दल क्यों ना हो उसे ही वोट देकर जिताए। हर हाल में बिहार को अच्छा बनाएं। उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा का यह मेरा तीसरा पड़ाव है। बदलाव यात्रा मैंने सिताबदियारा से शुरू किया था इस बीच मैं सैकड़ो गांवों में आमसभा व बैठक कर चुका हूं। बिहार में जन सुराज एक बड़ी पार्टी के रूप उम्र के सामने आई है। मुझे अपार जनसमूह का समर्थन मिल रहा है, जो बिहार में बदलाव लाना चाहते हैं। मैं व्यवस्था परिवर्तन में किसी भी डाल से गठबंधन नहीं करूंगा यह मेरा संकल्प है।

Comments are closed.

Recent Post