महराजगंज जिले के मरियम गर्ल इंटरमीडिएट कालेज गेरमा में किसान की बेटियों नें आशातीत अंक सृजित कर अपनी मेधा का परचम लहराया है
महराजगंज जनपद के गेरमा स्थित मारियम गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की किसान बेटियों ने जनपद का बढ़ाया मान
✍️ सैफ आलम, मण्डल ब्यूरो
✍️ संकलन : प्रतिनिधि एस. डैनियल
– अमिट लेख
कटहरी बाजार/महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। कहते हैं : “सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आयेगीं, लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचायेगी”।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के नतीजों ने जनपद के किसानों का मान और सम्मान बढ़ाते हुये समूल प्रदेश में गेरमा स्थित मरियम गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज ने जनपद महराजगंज का नाम रौशन किया है। महराजगंज जिले के मरियम गर्ल इंटरमीडिएट कालेज गेरमा में किसान की बेटियों नें आशातीत अंक सृजित कर अपनी मेधा का परचम लहराया है।
विद्यालय की छात्रा महिमा विश्वकर्मा 88%, सुधा विश्वकर्मा 84%, अनन्या चौरसिया 82%, तथा पूजा कुशवाहा 81%, बोर्ड परीक्षा में अंक पाकर बहुत ही उत्साहित हैं। अत्यंत पिछड़े इलाके मे रहकर घर की जिम्मेदारीयों को निबटाने के साथ-साथ मन लगाकर पढाई करना। इनकी मेधा को बरबस हीं दर्शाता है। इन मुश्किल परीस्थितियों में भी इनका हौसला कम नहीं हुआ। किसानों की इन मेधावी बेटियों ने अपने माँ बाप तथा विद्यालय का नाम रोशन करते हुये पूरे जनपद का नाम रौशन किया है।
इन किसान बेटियों ने अपनी मेहनत के बुते यह साफ कर दिया की विपरीत परिस्थितियों मे रहते हुये भी यदि नौनीहालों में कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो विद्या का कोई मंदिर हिकारत भरी नज़रों का शिकार नहीं होगा। क्योंकि, सच्ची लगन और निष्ठा यदि हो तो गुरुजनों की सीख से कांटों में भी गुलजार खिलाया जा सकता है।
अमिट लेख के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता ने ऐसी बेटियों को बहुत बहुत बधाई देते हुये इन सबके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। बहरहाल अपनी अपनी लाडली मेधावियों के नतीज़ों से किसान परिजन फुले नहीं समाँ रहे। वहीं विद्यालय प्रबंधन द्वारा अपनी छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुये ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है।