AMIT LEKH

Post: जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, पिपरासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, पिपरासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

फरवरी 2025 से ही लगातार अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से हैं अनुपस्थित

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। माह फरवरी 2025 से ही लगातार अनाधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने तथा अन्य कारणों को लेकर शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी, पश्चिम चम्पारण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरासी को दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी, पश्चिम चम्पारण के माह फरवरी 2025 से ही लगातार अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में भी इनके द्वारा कोताही बरती गई। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 1- वाल्मीकिनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिम चम्पारण के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के धारा-32 के अंतर्गत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पिपरासी को दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post