AMIT LEKH

Post: दो मासूमों को ट्रैक्टर ने कुचला एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

दो मासूमों को ट्रैक्टर ने कुचला एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

पटना से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

दही लेकर लौट रहे थे मासूम, ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

एक प्रतिनिधि

– अमिट लेख

पटना। (ए.एल.न्यूज)। वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे चांदपुरा गांव को सदमे में डाल दिया। रेफरल अस्पताल मोहनपुर से दही लेकर घर लौट रहे दो मासूम बच्चों को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बेरहमी से कुचल डाला। इस हादसे में एक बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान चांदपुरा निवासी अर्जुन राय के इकलौते पुत्र सन्नी कुमार (10) के रूप में हुई है, जो पांचवीं कक्षा का छात्र था। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। सन्नी की तीन बहनों में वह इकलौता भाई था – उसके मौत ने पूरे परिवार की दुनिया उजाड़ दी। घायल अभिनंदन कुमार (11), धर्मेंद्र राय का पुत्र है, जिसका पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उसे तत्काल फतेहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों की सजगता से हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को जब्त कर राघोपुर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और घायल का इलाज जारी है। यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है, बल्कि ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों की बेलगाम गति और सड़क सुरक्षा के नाम पर शून्य जागरूकता का भी प्रमाण है।
राजनीतिक तौर पर यह घटना ग्रामीण सड़क व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। आखिर कितनी और मासूम जानें जाएंगी, तब जाकर ट्रैक्टर, ट्रक और निर्माण वाहनों की मनमानी पर लगाम लगेगी?सन्नी की मौत महज एक हादसा नहीं, सिस्टम की चुप्पी और संवेदनहीनता का शिकार है।

Comments are closed.

Recent Post