



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों की अच्छे तरीके से करें देखभाल
डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त लंबित आवेदनों का त्वरित गति से कराएं निष्पादन
अगले सप्ताह की बैठक में हर हाल में दिखनी चाहिए प्रगति
मनरेगा योजना के कार्य प्रगति की अनुमंडलवार की जायेगी समीक्षा
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश
अस्पतालों में मरीजों के परिजनों के लिए कम शुल्क में भोजन की व्यवस्था कराने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त लंबित आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जन्म-मृत्यु, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, अनौपचारिक शिक्षा, जीविका, राशन कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, सामाजिक सुरक्षा, आवास, आधार कार्ड, वास भूमि आदि से संबंधित सभी पदाधिकारी तत्परतापूर्वक डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त लंबित आवेदनों का निष्पदान अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले सप्ताह की बैठक में हर हाल में प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में तेजी के साथ कार्य करें ताकि एक भी लंबित आवेदन नहीं रहे। जिला पदाधिकारी समाहरणालय सभागार में आयोजित सोमवारीय बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के कार्य प्रगति की अनुमंडलवार समीक्षा की जायेगी। मनरेगा के संदर्भ में मुख्यमंत्री जनता दरबार सहित अन्य माध्यमों से 06 माह में प्राप्त परिवादों डाटाबेस भी तैयार करें। इसके साथ ही वृक्षारोपण के लक्ष्य को ससमय हासिल करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मनरेगा भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन फोटोग्राफ्स के साथ उपलब्ध कराएं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि समाहरणालय सहित सभी प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं के वॉशरूम की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है। इस दिशा में त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागों को भूमि की आवश्यकता है, वे राजस्व शाखा को अपना प्रतिवेदन दे देंगे ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जीएम, डीआइसी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम हेतु प्राप्त लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही फेसबुक लाइव आकर इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दें ताकि जिले के पात्र एवं योग्य व्यक्ति इससे लाभान्वित हो सकें।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को जीविका दीदी की रसोई से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मरीजों के परिजनों को भी सरकार द्वारा निर्धारित कम शुल्क में खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि ओल्ड एज होम में रह रहे लोगों की अच्छे तरीके से देखभाल हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं उन्हें समय पर मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। सोलर स्ट्रीट लाईट की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि लक्षित ग्रामों में तेजी के साथ कार्य करते हुए शत-प्रतिश्त सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करें। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ठोस कार्रवाई करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जविप्र विक्रेताओं को देय मार्जिन मनी भुगतान हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही इस बैठक में खेल, शिक्षा, विधि, गन्ना उद्योग, मद्य निषेध, खनन, श्रम, एलडीएम, निबंधन, थरूहट विकास अभिकरण, पशुपालन, मत्स्य, आरडब्ल्यूडी, कला संस्कृति एवं युवा, लोक शिकायत, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय आदि द्वारा किये जा रहे कार्य एवं आगामी कार्य योजना की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, लक्ष्मण तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।