AMIT LEKH

Post: उपेक्षित वृद्धजनों की सेवा हमारा सौभाग्य : गरिमा

उपेक्षित वृद्धजनों की सेवा हमारा सौभाग्य : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बड़ा रमना मैदान के दक्षिणी छोर पर नगर निगम द्वारा संचालित 50 बेड वाले वृद्धाश्रम का महापौर ने कराया समारोह पूर्वक शुरुवात

सरकारी खर्च से संचालित वृद्धाश्रम को “सेवा-आश्रम” जैसी व्यवस्था में चलाने की महापौर ने की कर्मियों से अपील

आवासित वृद्धजनों के साथ भोजन करते महापौर ने दिया सुखद वातावरण व आपस में मेल जोल बनाकर रहने के अनेक टिप्स

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बड़ा रमना मैदान के दक्षिणी छोर पर नगर निगम प्रशासन द्वारा संचालित 50 बेड वाले “सरकारी वृद्धाश्रम” का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार को समारोह पूर्वक शुरुआत कराया।

फोटो : मोहन सिंह

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपने परिजनों के उपेक्षित और पीड़ित होकर हमारे यहां आवासित हुए वृद्धजनों की सेवा हम सबके लिए एक सौभाग्यपूर्ण अवसर है। महापौर ने की कर्मियों से अपील के रूप में कहा कि नगर विकास विभाग के अंतर्गत सरकारी खर्च से संचालित इस ‘वृद्धाश्रम’ को हम सबको “सेवा-आश्रम” के रूप में संचालित करना है।

छाया : अमिट लेख

आवासित वृद्धजनों के साथ भोजन करते हुए महापौर ने सुखद वातावरण व आपस में मेल जोल बनाकर रहने के अनेक टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए सामूहिक तौर भोजनालय में एक साथ भोजन करना ज्यादा अच्छा होगा। वैसे चाहे तो हमारे वेटर आपको अपने शयन कक्ष में भी नियमित रूप सुबह की चाय बिस्किट, नाश्ता,दोपहर का खाना और रात का भोजन मुहैया कराएंगे। महापौर श्रीमती सिकारिया ने वृद्ध आश्रम के नवनियुक्त अधीक्षक, लेखपाल, केयर गिवर्स, सुरक्षा प्रहरी, प्रबंधक, रसोइया, धोबी, नाई, योगा प्रशिक्षक, सफाईकर्मी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, फिजियोथैरेपिस्ट आदि कर्मियों से कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि अपने ही परिवार के बड़े बुजुर्गों की तरह इन सबका विशेष सम्मान, सेवा और प्यार जताते रहें। उनकी सुविधा और संतुष्टि के लिए समय देना, उनकी जरूरतों की देखभाल करना, उनके साथ समय बिताना और उनके साथ सम्मान-भावना और खुशहाली के लिए सबसे अधिक प्रयास करना है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अभी आप सबकी संख्या कम है, लेकिन धीरे धीरे यहां रहने के लिए और जरूरतमंद बुजुर्ग आएंगे। हम और अन्य सरकारी अधिकारी गण नियमित रूप यहां आते रहेंगे। इस मौके पर उपनगर आयुक्त, जीविका डीपीएम, सिटी मिशन मैनेजर, जीविका नोडल अधिकारी, अन्य जीविका अधिकारी (दीदी की रसोई), निगम के अन्य अधिकारी इत्यादि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post