



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने चोरी गए ई रिक्शा सहित तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुछ जानकारी देते हुए सीडीपीओ-1 ने बताया कि मो० फरमान पिता कबीर मियाँ पता लालू नगर बेलदान बरवत पसराईन थाना मुफ्फसिल. जिला प० चम्पारण, बेतिया। 20 जुलाई 25 को समय करीब 18.00 बजे ई-रिक्शा को स्टेशन के पास अपने संबंधी मो० एकलाख को ई-रिक्सा पर बैठाकर खाना खाने चले गये।

उसके बाद मो० इकलाख को तीन व्यक्ति ई रिक्सा पर आकर बहला-फुसलाकर 19.00 बजे के करीब सवारी बैठाकर उन तीनों में से एक व्यक्ति ई-रिक्सा को छावनी ओभर ब्रीज के पास ले जाकर 50 रूपये के नोट देकर खुला कराने के लिए भेजकर ई-रिक्शा को गायब कर दिया गया। जिस संबंध में कालीबाग थाना कांड सं0-191/25 दिनांक-21. 07.2025 धारा-303(2)/318(4)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर एवं तकनीकी शाखा के सहयोग से मो० गैसुल आलम पे० नेम्बु आलम स्थाई पता ग्राम बिहुली निस्पी, रामकोला, जिला कुशीनगर जो ई०रिक्सा के चोरी के आरोप में पूर्व से कई बार जेल गया था, वह जेल से छूटकर हाल-फिलहाल में घर आया था, उसे तकनीकी शाख के टीम के सहयोग से हजारी से 22. जुलाई 25 को पकड़कर पुछताछ किया गया, तो उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये अपने बहनोई पप्पू साह ग्राम बैशखवा, थाना गोपालपुर एवं दूसरे बहनोई अजीत कुमार पिता विलाश साह सा० महनागनी, थाना मुफ्फसिल के साथ मिलकर ई-रिक्शा का लूट एवं चोरी करने लगे, जिसमें इनकी बहन लालजहाँ भी सहयोग करती थी। तीनो के सहयोग से ई रिक्शा के रिजर्व करके उसमें बैठकर कहीं ले जाते थे तथा मौका देखकर रिक्शा को चोरी / लूट कर लेते थे। 20. जुलाई.25 को उक्त तीनो अपराधकर्मियों द्वारा मो० फरमान के ई०रिक्शा रजि०नं०-BR-22ER-5578 को ले जाकर ई-रिक्शा को लेकर भाग गये तथा महनागनी सरेह में ले जाकर ई० रिक्सा का चारो बैटरी खोलकर ई-रिक्शा को लावारिस छोड़कर सुगौली में बैटरी को बेच दिये, सुनील साह के फल के दूकान से बरामद किया गया।
गिरफ्तार/निरूद्ध अभियुक्त :
मो. गैसुल आलम पे० नेम्बु आलम स्थाई पता ग्राम बिहुली निस्पी, रामकोला, जिला कुशीनगर, सुनील साहू ग्राम सुगौली, थाना सुगौली जिला पूर्वी चंपारण एवं अजीत कुमार पिता विलास साह सा० महनागनी, थाना मुफ्फसिल, जिला प० चम्पारण जो 20000/-रूपया का ईनामी था को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी :
1. ई०रिक्शा रजि०नं०-BR-22ER-5578
2. ई रिक्शा का Eastman energy company का 04 बैट्री।