



पटना से हमारे विशेष ब्यूरो की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नालंदा जिला के हरनौत थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) रामपुकार यादव द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की घटना से पुलिस महकमे और स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एएसआई ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल समेत आसपास के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एहतियात के तौर पर हरनौत थाना परिसर के गेट को बंद कर दिया गया है ताकि बेवजह लोग परिसर में जाकर जांच में बाधा व उत्पन्न कर दें। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एएसआई रामपुकार यादव बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उन्हें वरीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया।