AMIT LEKH

Post: रक्सौल स्टेशन पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य अधीक्षक और क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार

रक्सौल स्टेशन पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, वाणिज्य अधीक्षक और क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार

मोतिहारी से ब्यूरो रिपोर्ट :

पार्सल बुकिंग में हेरफेर करने के लिए वाणिज्य अधीक्षक ने 90 हजार रुपया की डिमांड किया था

उस पैसे में से 20 हजार रुपया पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार के ले रहा था

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सीबीआइ ने रेड की। इस छापेमारी में रक्सौल जंक्शन के वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद एवं पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि पार्सल बुकिंग में हेरफेर करने के लिए वाणिज्य अधीक्षक ने 90 हजार रुपया की डिमांड किया था। उस पैसे में से 20 हजार रुपया पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार के ले रहा था। उसी दौरान पहले से जाल बिछाई सीबीआई की टीम ने वीरेश को गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में वीरेश ने बताया की ये पैसा वाणिज्य अधीक्षक के कहने से ले रहा था। उस दौरान वाणिज्य अधीक्षक समस्तीपुर में गए थे। सीबीआई की टीम ने समस्तीपुर से वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम में 7 अधिकारी शामिल जिसमे महिला डीएसपी भी शामिल है। बता दें कि छह माह पूर्व इन्ही लोगों ने कॉस्मेटिक समान के नाम पर चाइनीज सिगरेट की बुकिंग किया था। जिसे रक्सौल कस्टम ने कड़ी मश्क्कत के बाद चाइनीज सिगरेट को जप्त किया था। लेकिन पार्सल के अधिकारियों पर करवाई कुछ नही हुआ था।

Leave a Reply

Recent Post