



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों चाकू मारकर जख्मी किए गए दो सगे भाइयों में एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। अप जानकारी देते हुए पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत बारी टोला में दिनांक 20/07/25 की रात्री लगभग 12 बजे बारी टोला निवासी संजीव कुमार पिता लैश प्रसाद द्वारा आपसी झगड़े में दो सगे भाई अविनाश कुमार और राहुल कुमार पिता शंभू प्रसाद को चाकू मार कर घायल कर दिया।आज दिनांक 22/07/25 को घायल अविनाश कुमार की पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।एक अन्य घायल राहुल कुमार का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है।
घटना के मुख्य अभियुक्त संजीव कुमार पिता लैश प्रसाद की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
*बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है*