AMIT LEKH

Post: नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने दिये सख्त निर्देश

नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर डीएम ने दिये सख्त निर्देश

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शांति, सौहार्द के साथ नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार सम्पन्न कराने को लेकर सजग रहें पदाधिकारी : जिला पदाधिकारी

ड्रोन से कराएं निगरानी, सुरक्षा की रखें चाक-चौबंद व्यवस्था

अफवाह फैलाने वाले तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध करें सख्त निरोधात्मक कार्रवाई

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि पर साईबर सेल रखे पैनी नजर

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नागपंचमी एवं महावीरी झंडा 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उदेश्य से आज जिलाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुयी।

फोटो : मोहन सिंह

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि नागपंचमी एवं महावीरी झंडा त्योहार में जिले में प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है। सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहें। महावीरी झंडा के अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के चयनित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की व्यवस्था करें। निगरानी हेतु ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय, सख्त कार्रवाई करें। उक्त बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक बेतिया एवं बगहा द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि जुलूस निकालने के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक है। जुलूस निकालने वाली समितियाँ नियम एवं शर्तों का शत प्रतिशत अनुपालन करेंगी। महावीरी झंडा का जुलूस निर्धारित रूट से ही निकले एवं सभी निर्धारित रूट पर पर्याप्त पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती होनी चाहिए। साथ ही अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील किया कि शांति, सौहार्द के साथ जिस प्रकार से अबतक हर पर्व त्योहार मनाया गया है, उसी प्रकार से सभी जिलेवासी इस बार भी नागपंचमी एवं महावीरी झंडा का त्योहार मनाएं। इस अवसर पर नगर आयुक्त, बेतिया नगर निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post