



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच हेतु जाँच दल का हुआ गठन
जिला पदाधिकारी ने आवेदनों एवं अभिलेखों का विधिवत जाँच कर ही औपबंधिक मेधा सूची तैयार करने का दिया निर्देश
अभिलेखों का सूक्षमता पूर्वक जाँच कर शीघ्र जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर लिपिक एवं परिचारियों का नियोजन किया जाना है। इस संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच हेतु जाँच दल का गठन किया गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि प्राप्त सभी आवेदनों एवं अभिलेखों का विधिवत जाँच कर ही औपबंधिक मेधा सूची तैयार किया जाय। साथ ही जाँच दल को निर्देश दिया गया है कि अभिलेखों का सूक्ष्मतापूर्वक जाँच कर शीघ्र जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि ससमय औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जा सके एवं दावा/आपत्ति प्राप्त किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही नहीं बरती जाय। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।