AMIT LEKH

Post: 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ नवादा का राजस्व कर्मचारी

50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ नवादा का राजस्व कर्मचारी

पटना से ब्यूरो रिपोर्ट : 

निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार के नवादा में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सिरदला प्रखंड कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। पटना से गई निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया, जहां से आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। निगरानी विभाग के अनुसंधानकर्ता डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि उमेश कुमार, ग्राम पंचायत चौकियां, ग्राम बनियाडीह निवासी है। उन्होंने 10 जुलाई को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि रणजीत पासवान ने 6 डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज प्रक्रिया के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की है। सत्यापन के बाद 24 जुलाई को निगरानी थाना में केस दर्ज की गई। इसके बाद निगरानी विभाग ने योजना बनाकर शुक्रवार को सिरदला अंचल कार्यालय में रणजीत पासवान को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, राजीव कुमार, सिपाही हिमांशु कुमार, शशिकांत कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post