AMIT LEKH

Post: बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, 22 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान

बिहार ग्रामीण बैंक कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, 22 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान

पटना से ब्यूरो रिपोर्ट :

यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो 22 अगस्त 2025 को देशभर के ग्रामीण बैंक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स और वर्कर्स ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त बैनर तले राजधानी पटना स्थित बैंक मुख्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी संगठन और, जो भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से संबद्ध हैं, ने लंबे समय से लंबित न्यायोचित मांगों को लेकर यह आंदोलन छेड़ा है। इस मौके पर ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव राहुल वत्स, बीजीबीडब्ल्यूओ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, महासचिव प्रमोद कुमार प्रसाद, बीजीबीओओ के अध्यक्ष केशव कुमार और महासचिव प्रदीप कुमार सहित बैंक के हजारों कर्मचारी मौजूद रहे। ट्रांसफर और प्रमोशन नीति में सुधार ज्वाईन की पूर्ण लागू स्थायी नियुक्तियों के लिए नियमित भर्ती प्रक्रिया, दिन बैंकिंग प्रणाली की त्वरित शुरुआत ग्रामीण बैंक का राष्ट्रीय पुनर्गठन बैंक स्तर पर संगठन की अन्य प्रमुख मांगों में वर्किंग कमिटी का गठन, अनुकूल स्टाफ अकाउंटेबिलिटी पॉलिसी और पूर्व वर्षों के (परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव) का तत्काल भुगतान शामिल है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो 22 अगस्त 2025 को देशभर के ग्रामीण बैंक कर्मचारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। यह आंदोलन अब केवल मांगों का नहीं, बल्कि कर्मचारी असंतोष और भविष्य की रणनीति का संकेत बन गया है।

Comments are closed.

Recent Post