



पटना से ब्यूरो रिपोर्ट :
गुरुवार को हंगामें के बीच विधानमंडल के मानसून सत्र का बैठक खत्म तो शुक्रवार को अंतिम दिन विधायक हेलमेट लगा कर पहुंचे विधानसभा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज)। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का बीते दिवस पांचवा और आखिरी दिन था। पिछले चार दिनों से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी। महागठबंधन के विधायकों के डर से जेडीयू और बीजेपी के विधायक आज हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं। दरअसल, गुरुवार को बिहार विधानसभा के भीतर भारी हंगामे और विधायकों के बीच झड़प की घटनाओं के बाद आज जेडीयू और भाजपा के विधायकों ने हेलमेट पहनकर विधानसभा में प्रवेश किया। इन विधायकों का कहना है कि उन्हें डर है कि महागठबंधन के विधायक कभी भी हमला कर सकते हैं और उनका सिर फोड़ सकते हैं। इसी डर और सुरक्षा की भावना से उन्होंने हेलमेट पहनना जरूरी समझा। विधानसभा में प्रवेश करने के बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन के विधायक अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं, इसलिए हम अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर सदन में आए हैं।