AMIT LEKH

Post: पटना में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म

पटना में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म

पटना से ब्यूरो रिपोर्ट :

बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो… फिर कहा- दोस्तों को करो खुश

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज)। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी के अपने जाल में फंसाया। उसी बहाने से होटल में बुलाया और फिर अवैध संबध बनाया। चोरी चुपके वीडियो भी बना लिया। वहीं वीडियो के जरिए किशोरी को ब्लैकमेल कर दोबारा उसे होटल में बुलाया और फिर उसने अपने दो दोस्तों के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। इस मामले को लेकर पीड़िता का वीडियो प्रसारित करने की युवक ने धमकी दिया। आरोपियों ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर पीड़िता से घर में रखे गहने और कैश की डिमांड करने लगा। पीड़िता से लिए गहनों को बेचने के बाद भी आरोपितों ने वीडियो डिलीट नहीं किया और जिसके बाद उससे गहने और रुपये की मांग कर रहा था। इस मामले को लेकर सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की शिकायत पर 22 जुलाई को दानापुर थाना में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकि दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। वहीं 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया है। हालांकि, तीनों नाबालिग हैं। तीनों ने जिस दुकान पर आभूषण बेचे थे, उस दुकानदार अरविंद कुमार पांडेय को आरपीएस मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि, पीड़िता का मेडिकल और न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मुख्य आरोपित के साथ हुई थी। दोनों बातचीत करने लगे और एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। इसके बाद आरोपित उससे बार-बार मिलने की बात करने लगा। वहीं मार्च में पूर्व मुख्य आरोपित अपनी बातों में उलझाया और रुपसपुर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। पहले पीड़िता ने मना किया, लेकिन वह दबाव बनाने लगा। वह होटल के कमरे में पहुंची। आरोपित ने उससे अवैध संबंध बनाया। पीड़िता को इस बात की जानकारी नहीं हुई कि, उसने उसका वीडियो बनाया है। इसके कुछ दिन बाद आरोपित उससे कहा कि, तुम्हें मेरे दोस्तों के साथ भी संबंध बनाना होगा। पीड़िता ने मना किया तब उसने धमकी दी कि, मेरे पास होटल वाला वीडियो है, जिसे वायरल कर दूंगा। यह बोलकर उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा। वह डर से फिर से होटल में गई। वहां मुख्य आरोपित और उसके दो अन्य दोस्तों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, इस घटना को लेकर पीड़िता डरी सहमी हुई थी। दुष्कर्म की बात बिना किसी से कहे वह बार-बार मुख्य आरोपित से वीडियो डिलीट करने की बात कहती रही, लेकिन वह इसके बदले अब गहने और नगदी की मांग करने लगा था।जिसके बाद लड़करी ने घर में रखे कैश और गहना लेकर आरोपित को दे दी। इसके बाद भी वह वीडियो डिलीट नहीं किया। आरोपित फिर से गहने और पैसों की मांग करने लगा। जब घर से ज्वेलरी गायब होने की बात पकड़ी गई तब उसने मां को आपबीती बताई। पीड़िता की मां को जब इस बात की जानकारी हुई तब वह उसे साथ लेकर पहले कंकड़बाग थाने में गई। वहां दूसरे थाना क्षेत्र का मामला बताकर केस दर्ज नहीं किया गया जबकि पुलिस चाहती तो जीरो प्राथमिकी कर केस को संबंधित थाना भेज देती।
सूत्रों की मानें तो केस दर्ज नहीं होने पर पीड़िता रेंज आईजी के दफ्तर में गुहार लगाने पहुंची थी। इसके बाद दानापुर थाने में केस दर्ज कर आरोपितों को पकड़ा गया। कंकड़बाग थाने में केस दर्ज नहीं करने को लेकर जांच करने का निर्देश जारी किया गया।

Comments are closed.

Recent Post