AMIT LEKH

Post: बदरे आलम बने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

बदरे आलम बने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

महराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट :

इजहार अली को मिला सह संयोजक पद 

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. इंद्रेश कुमार के दिशा-निर्देश तथा केन्द्रीय और क्षेत्रीय टोली की अनुशंसा पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह संयोजक महताब खान ने दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है।

इजहार अली

कृष्ण नगर, नगर पंचायत निचलौल के निवासी बदरे आलम पुत्र स्व. खलील को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसा शिक्षा प्रकोष्ठ महराजगंज का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। साथ ही मिश्रौलिया निवासी इजहार अली सिद्दीकी पुत्र अब्दुल हमीद को जिला सह संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति दिनांक 24 / 25जुलाई 2025 को की गई। इस अवसर पर महताब खान ने कहा कि “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है, जो समाज में फैली बुराइयों, नफरत और भेदभाव को समाप्त कर भाईचारे, एकता और राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने का कार्य करता है।” उन्होंने यह भी कहा कि हम सबका डीएनए एक है और समाज को चाहिए कि वह बच्चों को अच्छी तालीम और तहजीब दे ताकि देश और समाज दोनों तरक्की कर सकें। इस नियुक्ति पर डॉ. जावेद अख्तर (जिला संयोजक, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) व तैयब अली चिश्ती (जिला सह संयोजक) ने भी अपनी खुशी जताई और कहा कि “बदरे आलम और इजहार अली के जुड़ने से संगठन की जमीनी पकड़ मजबूत होगी और सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता को नई दिशा मिलेगी।”  संगठन के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से मंच की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाज सेवा व राष्ट्रहित में कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Recent Post