AMIT LEKH

Post: दो सगे भाइयों को चाकू मारने वाले दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दो सगे भाइयों को चाकू मारने वाले दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

घटना को लेकर दिनांक-24 जुलाई 25 को मृतक अविनाश कुमार की माँ के द्वारा चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो सगे भाइयों को चाकू मारने वाले दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार 20 जुलाई 25 को बारी टोला मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो युवकों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जिन्हे PMCH पटना रेफर किया गया। ईलाज के क्रम में एक युवक (अविनाश कुमार) की मृत्यु दिनांक-22 जुलाई 25 को हो गई तथा दुसरा युवक (राहुल कुमार) गंभीर अवस्था में पटना निजी अस्पताल में ईलाजरत है। घटना को लेकर दिनांक-24 जुलाई 25 को मृतक अविनाश कुमार की माँ के द्वारा चार नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक-25. जुलाई 25 को घटना कारित करने वाले दो मुख्य आरोपियों क्रमशः 1. संजीव कुमार उर्फ संजीत पिता लैश प्रसाद उर्फ लैश राउत एवं 02. लैश राउत उर्फ लैश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है तथा विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटना में प्रयुक्त खून लगे चाकू को जप्त कर लिया गया है।

गिरफ्तारी :

01. संजीव कुमार उर्फ संजीत, पिता-लैश प्रसाद उर्फ लैश राउत,

02. लैश राउत उर्फ लैश प्रसाद, पिता स्व० गया राउत दोनों सा०-बारी टोला, थाना-मुफ्फसिल, जिला-प० चम्पारण बेतिया।

Comments are closed.

Recent Post