AMIT LEKH

Post: शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाने की दरकार : गरिमा

शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाने की दरकार : गरिमा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

शहीद पार्क में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का महापौर ने किया उद्घाटन

पूर्व सैनिक संघ द्वारा आयोजित समारोह में पुलिस उपाधीक्षक और पूर्वसैनिक कल्याण के नोडल अधिकारी रहे शामिल

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। ‘कारगिल विजय दिवस’ पर पूर्व सैनिक संघ पश्चिम चंपारण द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

नगर के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया। समारोह में पुलिस उपाधीक्षक विवेक दीप और पूर्व सैनिक कल्याण समिति के नोडल अधिकारी शामिल रहे। अपने उद्घाटन भाषण में महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपनी मातृभूमि की रक्षा की बलि वेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाना आज के समय की सबसे बड़ी दरकार है। क्योंकि देश की नई पीढ़ी तभी हमारे अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रख सकेगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद हम सभी को मिले बहुमूल्य नागरिक अधिकार पाने की कीमत हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर चुकाई है। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि देश के नागरिक के तौर पर मिले अधिकारों के साथ हम सभी को अपने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक भाईचारा बनाए रखने में अपने नागरिक कर्तव्यों को भी पूरा करने के लिए सदा तत्पर रहना है। वही कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए सभा स्थल पर महापौर के पहुंचने पर सैन्य परम्पराओं का पालन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिकारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ विवेक दीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक विवेक दीप सहित सभी अतिथियों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम को कैप्टन हरिश्चंद्र राव अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, भूपेन्द्र सिंह सचिव, नागेन्द्र प्रसाद फ्लाइंग ऑफिसर, शिवशंकर सिंह राज्य उपाध्यक्ष, सबमेजर मुन्ना सिंह, सूबेदार मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार पाठक, चितरंजन पटेल संघ कोऑर्डिनेटर, संतोष शर्मा लीगल एडवाइजर, नन्दलाल चौधरी डीआईओ, रोहित सिकारिया नगर पार्षद, अशोक कुशवाहा जिला परिषद्,चनपटिया ने भी संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Comments are closed.

Recent Post