



मोतिहारी से पटना ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय का संकलन :
दो दर्जन से अधिक भाजपा व राजद नेताओं ने थामा जन सुराज का दामन
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
ब्यूरो की कलम
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज)। पूर्वी चंपारण जिला के ढाका एवं चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा और राजद के करीब दो दर्जन से अधिक नेताओं ने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में उनके समक्ष जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और बिहार की सरकार को तथा चरमराई व्यवस्था को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।उक्त जानकारी देते हुए जन सुराज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि मिलन समारोह शेखपुरा हाउस में आयोजित था। इस अवसर पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि बहुत जात पात हो गया बिहार में। यहीं कारण है कि बिहार देश का सबसे गरीब, अशिक्षित, बेरोज़गारी और पलायन करने वाला राज्य बना हुआ है। अब सभी बिहारियों को एक जुट होकर अपने बच्चों की उच्च स्तरीय शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकने के लिए वोट करेंगे। उन्होंने दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, ढाका के संभावित प्रत्याशी डॉ एल बी प्रसाद, चिरैया के संभावित प्रत्याशी ईं संजय कुमार, पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह, त्रिविक्रम सिंह, विनोद पासवान समेत अनेक जन सुराजी नेता मौजूद थे। भाजपा और राजद छोड़कर जन सुराज पार्टी में शामिल होने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू सिंह, अतुल गुप्ता, हंस लाल यादव, सत्येन्द्र मिश्रा , बाल भूषण वर्मा,, डाक्टर कृष्ण मोहन सिंह, रवि कुमार पंचायत समिति सदस्य राजद के जिला युवा उपाध्यक्ष ए रहमान चंपारणी, प्रसिद्ध क्रिकेट कोमेंटिएटर लिटिल गुरु, असगर कमाल,मोख्तार आलम,सरफराज आलम,अंजर आलम ,मोतीउर्रहमान, मेंहदी हसन ,मोजीबुर्रहमान, असगर अली समेत अनेक नेता शामिल हैं।