AMIT LEKH

Post: बिहार लालू जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि है : जगदानंद सिंह

बिहार लालू जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि है : जगदानंद सिंह

अधिकारियो की हत्या से जुड़े मामले को लेकर 2012 में ये क़ानून बना। अब उस क़ानून में संसोधन हुआ हैं, जो फैसला हुआ हैं नियम के तहत हुआ हैं

माले विधायकों की जो मांग हैं सरकार उस पर विचार करेंगी

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड

– अमिट लेख

पटना, (विशेष)। लालू यादव के बिहार आने पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जागदानंद सिंह का बयान कहा कि लालू जी आपने घर आ रहे। उनका बिहार आना कोई आश्चर्य की बात नहीं, यह उनकी जन्मभूमि कर्मभूमि हैं। बीमार थे, अब स्वस्थ हो गए हैं।ममता बनर्जी की बिहार में बैठक को लेकर लालू जी से लौटने का कोई सम्बन्ध नहीं, बैठक अपने समय पर होगी। आनंद मोहन की रिहाई मामले पर राजद प्रदेश मुखिया ने कहा की कानूनी सीमा के तहत आनंद मोहन की रिहाई हुई, मुख्य सचिव ने खुद बताया है। माले विधायक के धरने पर बोले राजद प्रदेश अध्यक्ष की सरकार मामले को देखेगी, जो क़ानून सम्मत होगा उस पर काम होगा। उन्मादियों कि जमात खड़े किए जा रहे, विघटनकारी तत्व कैसे संत हो सकते, बाबा बागेश्वर जैसे लोग जेल में होने चाहिए? इनका संत बने रहना संत परम्परा के खिलाफ है।

परिहार क़ानून में संसोधन को लेकर दिया बयान :

राजद के प्रदेश मुखिया के अनुसार अधिकारियो की हत्या से जुड़े मामले को लेकर 2012 में ये क़ानून बना। अब उस क़ानून में संसोधन हुआ हैं, जो फैसला हुआ हैं नियम के तहत हुआ हैं। माले विधायकों की जो मांग हैं सरकार उस पर विचार करेंगी।

Recent Post