AMIT LEKH

Post: जिला पदाधिकारी ने तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को किया चयनमुक्त

जिला पदाधिकारी ने तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को किया चयनमुक्त

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

अनुबंध अवधि विस्तार नहीं होने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने, कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं किए जाने को लेकर हुई कार्रवाई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने अनुबंध अवधि विस्तार नहीं होने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय (01.04.2016 से लगातार) से अनुपस्थित रहने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं किए जाने को लेकर श्रीमती माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को चयनमुक्त कर दिया है। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका रामनगर दिनांक 01.04.2016 से अपने कर्तव्य से बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित है, जबकि संविदा कर्मी को प्रति वर्ष कार्य कुशलता के अनुसार अगले 01 वर्ष के लिए सेवा अवधि विस्तार विभागीय प्रावधानानुसार किया जाना है, जिसके अनुसार श्रीमती माला कुमारी का सेवा अवधि विस्तार नहीं हुआ है। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी ने अनुबंध अवधि विस्तार नहीं होने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं करने के कारण श्रीमती माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को चयनमुक्त कर दिया है।

Leave a Reply

Recent Post