AMIT LEKH

Post: बिहार के बांका में डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

बिहार के बांका में डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

बिहार के बांका में डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना (ए.एल.न्यूज)। बांका जिला के साइबर थाना ने शिक्षकों से ठगी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खुद को जिला शिक्षा पदाधिकारी बताकर सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष के नाम का दुरुपयोग कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी नालंदा जिले के फरासपुर गांव के रहने वाले हैं, जिनके नाम सैनी कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार और संतोष कुमार हैं। गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने खुद को डीईओ बताकर उनसे ई-शिक्षा कोष के नाम पर पैसों की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर डीएसपी अनूपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पटना, नवादा और नालंदा में छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन और दस सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने कई शिक्षकों से इसी तरह की ठगी की योजना बनाई थी और कुछ मामलों में उन्हें सफलता भी मिली थी।पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल और डिजिटल उपकरणों की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की पहचान की जा सके। मामला साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को दर्शाता है, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Recent Post