AMIT LEKH

Post: नहीं सुधरे यूट्यूबर व जन सुराज के नव नियूक्त नेता मनीष कश्यप ,पत्रकारों से की धक्का-मुक्की

नहीं सुधरे यूट्यूबर व जन सुराज के नव नियूक्त नेता मनीष कश्यप ,पत्रकारों से की धक्का-मुक्की

पटना ब्यूरो की रिपोर्ट :

नहीं सुधरे यूट्यूबर व जन सुराज के नव नियूक्त नेता मनीष कश्यप ,पत्रकारों से की धक्का-मुक्की

न्यूज़ डेस्क, राजधानी खबर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतीहारी(ए.एस. न्यूज)। पूर्वी चम्पारण जिला रक्सौल में जनसुराज के धरना में पहुंचे मनीष कश्यप यूट्यूबर्स के साथ जमकर तू तू मैं मैं किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है। रक्सौल के कौड़िहार चौक पर जनसुराज के नेताओं ने पुल निर्माण के लिए धरना का आयोजन किया था। जिसके समर्थन में जनसुराज में शामिल हुए मनीष कश्यप धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पत्रकारों और यूट्यूबर ने मनीष कश्यप से सवाल करने लगे। वहीं यूट्यूबर्स के सवाल पर मनीष कश्यप भड़क गए और यूट्यूबर्स को ही खरी-खोटी सुनाने लगे। इसके बाद सभी यूट्यूबर एकजुट हो गए और मनीष कश्यप पर भड़क गए और जमकर दोनों के बीच बहस हुई। जिसको देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई। आपको बता दें कि, मनीष कश्यप जनसुराज में शामिल होने के बाद प्रशांत किशोर का बचाव कर रहे हैं। प्रशांत किशोर के कामों को बता रहे हैं। लेकिन, जब यूट्यूबर्स ने प्रशांत किशोर पर पुराने बयान का हवाला दिया तो मनीष कश्यप अपना आपा खो बैठे और पत्रकारों को ही खड़ी खोटी सुनाने लगे और मामला बढ़ गया।

Comments are closed.

Recent Post