AMIT LEKH

Post: 01 से 05 तारीख के बीच हर हाल में करें शिक्षकों को वेतन भुगतान : जिला पदाधिकारी

01 से 05 तारीख के बीच हर हाल में करें शिक्षकों को वेतन भुगतान : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

एसीपी/एमएसीपी का ससमय दिलाएं लाभ

बच्चों को सुचारू रूप से उपलब्ध कराएं भोजन

विद्यालयों के शौचालय को रखें साफ-सुथरा

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में वेतन भुगतान, अनुकम्पा पर नियुक्ति, विभागीय कार्यवाही के अधीन शिक्षकों के नियमानुसार कार्यवाही से मुक्त करने, मातृत्व अवकाश उपभोग करने वाले शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान, एसीपी/एमएसीपी लाभ, सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी, जिला लोक शिकायत निवारण आदि की समीक्षा के अतिरिक्त समग्र शिक्षा, योजना एवं लेखा एवं माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी।

फोटो : मोहन सिंह

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कितनी शिक्षिका मातृत्व अवकाश में गयी हैं तथा उनका वेतन भुगतान की अद्यतन स्थित क्या है, से संबंधित प्रतिवेदन तथा जिले में ऐसे कितने शिक्षक/शिक्षिका हैं जो एसीपी/एमएसीपी के लाभ से वंचित हैं, की सूची विहित प्रपत्र में सोमवार तक उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षकों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ ससमय मिले, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि आवंटन की उपलब्धता की स्थिति में शिक्षकों का वेतन भुगतान 01-से 05 तारीख के बीच हर हाल में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी विद्यालयों में अवस्थित शौचालय की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बच्चों के लिए पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करें। पीएम पोषण योजना की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एमडीएम योजना के तहत बच्चों को सुचारू रूप से भोजन मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित गति से निराकरण कर छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही समग्र शिक्षा, स्थापना, साक्षरता, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के कार्यों की भी समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी। उपस्थित कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को जिला पदाधिकारी के समक्ष रखा। जिला पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, रविन्द्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post