



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 29 जुलाई 25 को ग्राम बहुरवा खुर्द में कुछ नाबालिक बच्चियों के साथ हसमुद्दीन मियां उम्र 30 वर्ष पिता एनुअल मिया ग्राम बहुरअवा खुर्द थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया के द्वारा छेड़खानी करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते शिकारपुर थानाध्यक्ष द्वारा घटना के सम्बंध में घटना स्थल पर जाकर स्वयं जाँच किए। इस घटना के सम्बंध में वादी शिवनाथ यादव पिता स्वर्गीय नगीना यादव ग्राम बहुअरवा खुर्द वार्ड नंबर 10 थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया के आवेदन के आधार पर शिकारपुर थाना कांड संख्या 780 /25 दिनांक 29 /7/25 विरुद्ध हसमुद्दीन मियां एवं एक अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त हसमुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गाँव में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।