



जिला औरंगाबाद से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
बताते चलें कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त विगत 11 वर्षों से भारत नेपाल सीमा पर नारायणी गंडकी महाआरती कराई जाती है
नाग पंचमी शिव भक्ति का विशेष दिन माना जाता है : मुख्य अतिथि अनिल यादव
न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
औरंगाबाद , (ए.एल.न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा नाग पंचमी के पावन अवसर पर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर परिसर में भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सह मुख्य अतिथि अनिल यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने संबोधन के क्रम में कहा कि नाग पंचमी का दिन शिव भक्ति के लिए विशेष दिन माना जाता है। यह पर्व लोक परंपरा और सांपों के संरक्षण का भी संदेश देता है। भजन गायक डी .आनंद ने कहा कि नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध लावा और फूल चढ़ाकर उन्हें हिंसा से बचाया जाता है।

बताते चलें कि स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के निमित्त विगत 11 वर्षों से भारत नेपाल सीमा पर नारायणी गंडकी महाआरती कराई जाती है। संस्था के कलाकारों ने विभिन्न शिव भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। डी. आनंद द्वारा प्रस्तुत भजन शिव का ध्यान धरो मेरे भाई, एवं हर हर भोले नमः शिवाय पर देर तक तालियां बजती रही । स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि ज्योतिषीय मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन सर्प पूजा ,मंत्र, जाप और दूध अर्पण से कालसर्प दोष जैसे योग शांत होते हैं। महाप्रसाद और पूजन व्यवस्था में अभियंता जोगेंद्र प्रसाद सिंह, अनन्या ट्रेडर्स के प्रबंधक छोटू गुप्ता, डब्लू सिंह, अनामिता देवी, बिरजा यादव, शशांक कुमार सिंह ,और खदरू मुंडा ने संस्था को विशेष सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महेंद्र शर्मा, गुड्डू यादव, शिक्षिका पूजा कुमारी, स्मृति कुमारी ,सत्येंद्र यादव, संतोष राय, अंजू राय, इंदु देवी, नागेंद्र यादव, राजेश शर्मा, जितेंद्र सिंह, सुनील कुमार ,पिंटू कुमार, रितिक कुमार, अमित कुमार, निखिल कुमार, एवं वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही। संचालन पिंटू कुमार एवं सुनील कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डब्लू सिंह ने किया।