आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उमड़ पड़े और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगी से वार्ड सदस्य साबीर अली के घर में रखा कुछ समान जल गया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (घटना)। बंजरिया थाना क्षेत्र चैलाहा वार्ड 6 में शुक्रवार को अचानक आग लग गया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण उमड़ पड़े और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगी से वार्ड सदस्य साबीर अली के घर में रखा कुछ समान जल गया है। उन्होने बताया कि ग्रामीणो की तत्पर्ता से आग पर काबू पाया गया नही तो आग दर्जनो घरोको अपने चपेट में ले लेता।