AMIT LEKH

Post: बिहार में गहन मतगणना परीक्षण की ड्राफ्ट सूची में भारी गड़बड़ी

बिहार में गहन मतगणना परीक्षण की ड्राफ्ट सूची में भारी गड़बड़ी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जीवित एवं उपस्थित मतदाताओं के नाम भी सूची से काटे गए : लोकतंत्र पर सीधा हमला

ड्राफ्ट सूची से अवैध रूप से हटाए गए सभी नामों को तुरंत बहाल किया जाए : भाकपा माले

भाजपा के हाथों की कठपुतली बनना बंद करें चुनाव आयोग-वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज आरोप लगाया कि बिहार में चल रहे गहन मतगणना परीक्षण (Intensive Revision of Electoral Rolls) के तहत जारी की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची में भारी धांधली की गई है। आगे कहा कि इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं जो न केवल जीवित हैं, बल्कि अपने घरों में भी मौजूद हैं। भाकपा (माले) नेता ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित साजिश के तहत किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को वोट देने के अधिकार से वंचित कर भाजपा को जबरन जीत दिलाई जा सके। इस कार्रवाई से खासकर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर और किसान वर्ग के वोटरों को निशाना बनाया गया है, जो अक्सर भाजपा विरोधी माने जाते हैं। पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि आखिर किस आधार पर जीवित और सक्रिय मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं? क्या यह चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सीधा प्रश्नचिन्ह नहीं है?

Comments are closed.

Recent Post